Amazon 23 जुलाई से 24 जुलाई तक ऑनलाइन शॉपिंग का दौर शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अमेज़न प्राइम डे सेल के नाम से जानी जाने वाली सीज़न की विशाल सेल भारत में 2 दिनों तक चलेगी। इस दिन अमेज़न विभिन्न श्रेणियों पर अपने शानदार डील का खुलासा करता है। प्राइम सब्सक्राइबर इस दिन खरीदारी का लुत्फ उठा सकते हैं और विभिन्न उत्पादों पर रोमांचक कीमतों में छूट कर सकते हैं।
अमेज़न प्राइम डे सेल में कई ऑफर प्राइम मेंबर्स के लिए हैं। इस सेल में मिलने वाले सभी एक्सक्लूसिव ऑफर और डिस्काउंट के बारे में आप यहां से जान सकते हैं।
हर साल ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन अपने ग्राहकों को आकृषित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स व डिस्काउंट देती है। वही इस बार अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूजिव प्राइम डे सेल लेकर आया है। जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी और इस सेल में प्राइम मेंबर्स को एक्सक्लूजिव ऑफर्स व बंपर डिस्काउंट भी दिए जाते है।
आपको इस सेल में जूते-चप्पल, कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन आदि आइटम्स पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहकों को कुछ स्पेशल बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे,इस सेल में आप एक्स्ट्रा सेविंग कर सकते हैं।
Advertisement
स्पेशल बैंक ऑफर:
ऐमजॉन प्राइम डे सेल में मेगा ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड धारको को 10% की एक्स्ट्रा सेविंग मिल सकती है। नो कॉस्ट ईएमआई और इजी रिफंड का फायदा भी कार्ड होल्डर ले सकते है, इसके अलावा आपको कैशबैक और स्पेशल डिस्काउंट जैसे कई एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिल सकते है।
अब आपको फैशन का जलवा बिखेरने के लिए अपनी जेब ढीली करने की आवश्यकता नहीं होगी। Amazon prime day sale में Clothing पर 80% तक की छूट दी जा सकती है। पुरुष, महिला और बच्चों के लिए भी इस सेल में ढेरों फैशनेबल ऑप्शन दिए गए है। आप कैजुअल,फॉरमल, पार्टी वियर और डेली वियर में से कोई भी स्टाइलिश कपड़े चुन सकते हैं।
इसके साथ इस सेल में आपको Footwears पर भी 50% तक की छूट दी जाएगी। इसमें आपको विभिन्न स्टाइलिश शूज,स्लिपर, सैंडल, स्नीकर्स, लोफर्स, हील्स आदि फुटवियर मिलेंगे। यह सभी देखने में फैशनेबल और स्टाइलिश के साथ ही उतने कंफर्टेबल भी है। सेल में Puma, US Polo, Asian Sukhi, Levie, Addidas, Max, Fossils, Maybelline आदि टॉप ब्रांड मिलें
ये भी पढ़े – अब ट्रेन का इंतजार करते हुए स्टेशन पर रात गुजारना हुआ आसान, रेलवे ने जारी की ये सुविधाएं