शिवपुराण के ये उपाय बदल सकते है आपका जीवन, तो कौनसे है ये अचूक उपाय आइए जान लेते है ?

हिंदू धर्म में 6 वेद, 108 उपनिषद और 18 महापुराण है, जिनमें से एक है शिवपुराण। शिवपुराण की रचना महर्षि वेदव्यास जी ने की थी  

साथ ही शिवपुराण में शिव-महिमा, लीला-कथाओं,पूजा-पद्धति के अलावा कई समस्याओं का निवारण भी दिया है। 

वैसे तो हमारे वेदों, उपनिषद, पुराण और ग्रंथों में इंसान के जीवन की सभी जटिलताओं का अर्थ और जीवन जीने का मंत्र दिया गया है 

लेकिन शिवपुराण एकमात्र ऐसा पुराण है जिसमें इंसान की समस्याओं का निवारण लिखा गया है। 

अगर आप भी शिवपुराण की कथा को सुनना चाहते है तो आप पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी की कथाओं को Youtube पर या फिर आस्था चैनल पर लाइव सुन सकते है। 

लेकिन आज हम आपके लिए शिवपुराण से कुछ ऐसे खास उपाय लेकर आए है। 

शिवपुराण के अचूक और खास उपाय ?

अगर आप भी कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे है और अपने जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे है तो शिवपुराण के अनुसार आपको रोजाना भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर चावल मिले हुए जल को अर्पित करना चाहिए।

इसके अलावा हर एक सोमवार को भगवान शिवजी को वस्त्र अर्पित करें। अगर आप वस्त्र अर्पित करते हुए उन वस्त्रों पर चावल रख कर समर्पित करते है।