भुले से भी कभी मंदिर को लेकर ना करें ये गलतियां, वर्ना आप भी हो सकते है आर्थिक तंगी का शिकार

वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में अलग ही दर्जा दिया जाता है, सालों से ही घर के निर्माण से पहले वास्तु पर विशेष ध्यान दिया जाता है।  

घर में मंदिर, रसोई किस दिशा में होनी चाहिए इस बात पर भी ध्यान देना बेहद अहम हो जाता है। यदि आप हिंदू धर्म में है 

तो आपके घर में भी मंदिर जरूर होगा लगभग आप ही नहीं हर घर में मंदिर मिलता ही है। 

आपको बता दें आज के समय में घर के निर्माण या फिर अलग से घर में मंदिर बनवाते वक्त वास्तु से जुड़ी कुछ बातों को विशेषकर ध्यान रखते है। 

कहां जाता है जिस घर में मंदिर नहीं वो घर अधूरा है इसलिए घऱ निर्माण के समय मंदिर के लिए अलग से जगह को छोड़ दिया जाता है।  

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मौजूद मंदिर का महत्व केवल पूजा पाठ करने का नहीं रहता है बल्कि इसके जरिए आप भगवान से भी जुड़ने लगते है। 

भगवान से जुड़कर आप उनकी साधन कर सकते है और मन में दबी किसी भी प्रकार की बात आप भगवान के साथ साक्षां कर सकते है 

इससे ना कि आपका काम बनता है बल्कि इसके साथ साथ आप मन से भी काफी हल्का महसूस करते हैं। 

यदि आपके घर में मंदिर है और आप अक्सर मंदिर में रखी मुर्तियों पर ध्यान देना छोड़ देते है