CIL Recruitment 2022: कोल इंडिया ने 1050 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर निकाली बंपर भर्ती

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 1050 मैनेजमेंट ट्रेनी के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई, 2022 से पहले आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के माध्यम से सीआईएल 1050 पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 699 रिक्तियां खनन के लिए, 160 सिविल के लिए, 124 इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार के लिए, और 67 सिस्टम और ईडीपी के लिए हैं। 

23 जून से आप Coalindia.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने कि लास्ट डेट 22 जुलाई तक रात 11.59 बजे है।

उम्मीदवार के पास प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मदवार की आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

उम्मीदवार जो अंतिम वर्ष / सेमेस्टर / ट्राइमेस्टर में उपस्थित / उपस्थित हुए हैं और शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में उत्तीर्ण होंगे, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। लेकिन न्यूनतम मानदंड वही रहेगा।

उम्मीदवार जो शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में अंतिम वर्ष / सेमेस्टर / ट्राइमेस्टर में उपस्थित हुए हैं या उपस्थित हो रहे हैं 

उन्हें 31.08.2022 तक न्यूनतम आवश्यक योग्यता के अंतिम उत्तीर्ण परिणाम जमा करने होंगे, जिसमें विफल होने पर उनकी उम्मीदवारी को आवेदन पद के लिए अस्वीकार कर दिया जाएगा। 

आवेदन कैसे करें