15.1 C
Delhi
शनिवार, नवम्बर 23, 2024
Recommended By- BEdigitech

IPL Media Rights: 44 हजार करोड़ से ज्यादा में बिके टीवी-डिजिटल के राइट्स, जाने एक मैच की कीमत!

Ipl के अगले 5 सीजनों में 410 मैचों के प्रसारण अधिकार के लिए बोली की प्रक्रिया जारी कई गई है। इस बार BCCI ने चार ग्रुप में मीडिया राइट्स बेचने का फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक, शुरुआती दो ग्रुप की बोली पूरी हो चुकी है। पहला ग्रुप भारत में टीवी मीडिया अधिकार का था और इसके लिए 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है।

वहीं, दूसरा ग्रुप OTT Platform पर IPL के प्रसारण अधिकार का था और इसके लिए करीबन 20,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि टीवी और डिजिटल प्रसारण के अधिकार अलग-अलग ब्रॉडकास्टर्स को मिले हैं।

खबरों के अनुसार, IPL मैचों के प्रसारण करने वाला चैनल हर मैच के बदले BCCI को 57.5 करोड़ रुपए देगा।

वहीं, Digital प्लेटफॉर्म पर IPL मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनी बीसीसीआई को हर मैच के लिए 50 करोड़ रुपये देगी। इस हिसाब से आईपीएल के एक मैच की कीमत 107.5 करोड़ हो चुकी है। 2023-2027 तक भारत में मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनियां BCCI को कुल 44,075 करोड़ रुपये देंगी। 2017 की तुलना में मीडिया अधिकार की कीमत ढाई गुना बढ़ गए हैं।

Advertisement

Table of Contents

IPL का एक मैच EPL से महंगा

आपको बता दें 2023 -2027 तक के लिए मीडिया अधिकारों की नीलामी अभी पुरी नहीं हुई है। लेकिन एक IPL की कीमत EPL (अमेरिकी फुटबॉल लीग) से ज्यादा हो गई है। EPL के एक मैच की कीमत लगभग 86 करोड़ रुपये है, लेकिन आईपीएल के एक मैच की कीमत 105 करोड़ के पार जा चुकी है। अब सिर्फ एनएफएल ही एक मैच से कमाई के मामले में आईपीएल से आगे है। एनएफएल के एक मैच की कीमत 109 करोड़ रुपये है। आईपीएल के मीडिया अधिकारों की नीलामी पूरी होने पर आईपीएल के एक मैच की बाकी सभी लीगों से ज्यादा हो सकती है।

Top 5 खेल लीग में 1 मैच की कीमत

लीग एक मैच की कीमत
एनएफएल – 109.31 करोड़ रुपये
आईपीएल – 107.5 करोड़ रुपये
ईपीएल – 85.89 करोड़ रुपये
एमएलबी – 85.89 करोड़ रुपये
एनबीए – 15.61 करोड़ रुपये

बता दें, इस प्रकिया के बाद विदेशों में भी IPL मैचों के प्रसारण के लिए बोली लगाई जाएगी। इसके अलावा IPL के खास मैचों के प्रसारण की बोली भी लगेगी। आईपीएल मीडिया अधिकारों की नीलामी आज ही पूरी हो सकती है। ग्रुप ए और ग्रुप बी की नीलामी पूरी हो चुकी है, अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए बोली लगाई जाएगी।

7 कंपनियां पहुंची नीलामी टेबल तक

खबरों के मुताबिक, 12 कंपनियों ने नीलामी के लिए टेंडर फॉर्म खरीदे थे, लेकिन 7 कंपनियां ही नीलामी में शामिल हो पाई है। जिनमें वायकॉम-रिलायंस, डिज्नी+हॉटस्टार, सोनी पिक्चर्स, जी ग्रुप, सुपरस्पोर्ट, टाइम्स इंटरनेट, फनएशिया नीलामी का हिस्सा बनीं, जबकि स्टार, रिलायंस वायकॉम स्पोर्ट18, अमेजन, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, ऐप्पल इंक, ड्रीम 11 (ड्रीम स्पोर्ट्स इंक), सोनी ग्रुप कॉर्प, गूगल (अल्फाबेट इंक), फेसबुक और सुपर स्पोर्ट (दक्षिण अफ्रीका), फनएशिया, फैनकोड सहित कई कंपनियों ने टेंडर फॉर्म खरीदे थे। इनमें से अमेजन, गूगल और फेसबुक ने पहले ही नीलामी से हटने का फैसला कर लिया था।

1 सीजन में 94 हो सकती है मैचों की संख्या

जिन कंपनियों ने मीडिया राइट्स खरीदे हैं उन कंपनियों को 2023 से 2025 तक तीन सीजन में 74-74 मैच मिल सकते हैं। 2026 और 2027 में मैचों की संख्या 94 पहुंच सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल चार अलग-अलग पैकेज में मीडिया राइट्स बेचे जा रहे हैं। पैकेज-ए में भारत के लिए टीवी राइट्स और पैकेज-बी में भारत के लिए डिजिटल राइट्स हैं। पैकेज-सी में चुनिंदा 18 मैच और पैकेज-डी में विदेशों में टीवी और डिजिटल राइट्स शामिल हैं।

स्टार के पास 2022 तक के लिए थे राइट्स

सितंबर 2017 में 16,347.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 2017 से 2022 तक के लिए स्टार इंडिया ने मीडिया अधिकार खरीद लिए थे। स्टार ने सोनी पिक्चर्स को हराया था। इस सौदे के बाद आईपीएल के एक मैच की कीमत 54.5 करोड़ रुपये हो गई थी। 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 8200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 10 साल के लिए मीडिया राइट्स अपने नाम किए थे।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles