27.1 C
Delhi
शनिवार, नवम्बर 23, 2024
Recommended By- BEdigitech

WhatsApp Two Step Verification का इस तरह करें इस्तेमाल, जाने इसके Step By Step सेंटिंग सेव करना का तरीका!

आज कल हर कोई चाहे वो कितनी भी दूरी में हो लेकिन एक दूसरे से जुड़े रहते हैं, आज इंटरनेट की दुनिया में हम एक दूसरे के सामने ना होकर भी आपस में विडियो कॉल या चैटिंग के माध्यम से जुड़े रहते हैं। आज दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेंजिंग एप Whatsapp बन गया है। वॉट्सऐप दूर होकर भी अपनो को पास होने का एहसास दिलाता है। आज के इस दौर में बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो इसका इस्तेमाल नहीं करते हो, जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन, आईफोन या फिर विंडोज है वह वॉट्सऐप का इस्तेमाल जरूर करता है।

अक्सर Whatsapp अपने यूजर्स की प्राइवेसी बनाएं रखने के लिए नए नए अपडेट्स लाता रहता है। पहले WhatsApp ने यूजर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एंड टू एंड एंक्रिप्शन लांच किया और फिर WhatsApp की सिक्योरिटी को बढ़ाते हुए WhatsApp ने WhatsApp Two Step Verification लॉन्च किया। जिससे यूजर्स की सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट हो जाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में WhatsApp Two Step Verification क्या है, इसका किस तरह इस्तेमाल किया जाता है और इससे हमें किस प्रकार की प्राइवेसी मिलती है।

WhatsApp Two Step Verification क्या है ?

WhatsApp Two Step Verification एक इंपॉर्टेंट सिक्योरिटी फीचर है। जिसके इस्तेमाल से हम अपने WhatsApp अकाउंट को पहले से ज्यादा सिक्योर कर सकता है। जब हम WhatsApp पर WhatsApp Two Step Verification फीचर ऑन कर देते हैं। तो जब भी आप अपने मोबाइल में फिर से WhatsApp इनस्टॉल करते हैं। या आप अपने किसी नए मोबाइल में अपना WhatsApp अकाउंट इनस्टॉल करते हैं। WhatsApp आपसे सिक्योरिटी के तौर पर एक वन टाइम पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आता है। साथ ही WhatsApp Two Step Verification पासवर्ड भी डालना होता है। जिसको इंटर करके आप अपना WhatsApp इंस्टॉलिंग प्रोसेस पूरी कर पाते हैं। इससे आपका WhatsApp अकाउंट ज्यादा सिक्योर हो जाता है।

WhatsApp Two Step Verification क्यों जरूरी है?

यदि आप WhatsApp यूजर हैं और आप WhatsApp Two Step Verification का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। WhatsApp पर आपका मोबाइल नंबर ही आपकी पहचान होता है। प्रोफाइल पिक्चर और नाम आप तरह-तरह के रखते होंगे। लेकिन आपके जान पहचान वाले लोगों के पास आपका मोबाइल नंबर होता है। वह आपको आपके मोबाइल नंबर से ही पहचानता है। WhatsApp Two Step Verification क्यों जरुरी हैं। मान लीजिए आपकी सिम कार्ड कहीं खो गई और वह SIM कार्ड किसी गलत व्यक्ति के पास पहुंच गई तो वह अपने मोबाइल में आपके WhatsApp अकाउंट को एक्टिव कर सकता है। इस तरह यदि आपका SIM कार्ड किसी तरह खो गया। आपने ध्यान नहीं दिया और आपके sim कार्ड के नंबर की नई सिम लॉन्च होके मार्केट में आ गई और किसी ने उसे खरीद कर अपना WhatsApp अकाउंट एक्टिव कर लिया। जिस जिस व्यक्ति के पास आपका ये वाला मोबाइल नंबर सेव होगा। उस व्यक्ति के बीच में कितनी बड़ी मिस स्टैंडिंग हो सकती है। वह व्यक्ति आपको समझ कर उससे बात करना चाहेगा। उससे तरह-तरह की बातें करेगा और इससे आपका या आपके किसी सगे संबंधी को काफी नुकसान भी हो सकता है।

Advertisement

WhatsApp Two Step Verification Active करें

वॉट्सऐप के इस सिक्योर WhatsApp Two Step Verification फीचर को एक्टिव करना बेहद आसान है। आर्टिकल में नीचे आपको इस फिचर के एक्टिव करने के स्टेप बाई स्टेप तरीके बताए गए हैं उन्हें फॉलो करके आप भी WhatsApp Two Step Verification फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करें। अब यहां पर आपको ऊपर तीन डॉट्स के निशान दिखाई पड़ेंगे। इन पर क्लिक करें।
  • तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आप पहले सेटिंग पर फिर अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप को यहां पर WhatsApp Two Step Verification का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें। आपको इमेज की तरह इनेबल का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना 6 डिजिट का WhatsApp के लिए पिन डालना होगा। यहां पर आप ऐसा पिन डालें जो आपको आसानी से याद रहे। साथ ही कोई दूसरा इसे आसानी से गेस भी ना कर पाए। पिन डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से कंफर्म करने के लिए पिन डालना होगा। इसके बाद फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर अपना ईमेल ID डालना होगा। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से अपना ईमेल ID कंफर्म करना होगा। और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अब आपको आखिर में सेव ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप सेव ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपका WhatsApp Two Step Verification फीचर एक्टिव हो जाएगा।

इस तरह से आप अपने WhatsApp अकाउंट के लिए WhatsApp Two Step Verification फीचर को ऑन कर सकते हैं। साथ ही जब भी आपको ऐसा लगे कि आपको इसकी जरूरत नहीं है। इसे WhatsApp Two Step Verification में जाकर इसे डिसेबल भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – आपका भी WhatsApp हो सकता है हैक, यहां से लें जानकारी

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles