19.1 C
Delhi
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
Recommended By- BEdigitech

Maxirich Capsule Uses in Hindi | ऐसे काम करता है मैक्सीरिच कैप्सूल, जानिए उपयोग, फायदे और नुकसान ?

Maxirich Capsule Uses In Hindi: आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Maxirich Capusule का उपयोग, इस कैप्सूल को कब लेना चाहिए और कब नहीं , इसके फायदे, नुकसान , Price, dose इत्याति की आपको पूरी जानकारी देंगे।

जैसा कि आप सभी जान गए होंगे कि हम लोग मैक्सीरिच कैप्सूल पर आज विस्तार से चर्चा करने वाले है तो आइए पहले यह जान लेते है कि मैक्सीरिच कैप्सूल है क्या तो मैक्सीरिच कैप्सूल एक प्रकार का हेल्थ सप्लीमेंट होता है जो कि हमारे शरीर में आ रही विटामिन और खनिजों की कमी को दूर करने में मदद करता है।

मैक्सीरिच कैप्सूल (Maxirich capsule) का इस्तेमाल एकाग्रता और मानसिक सतर्कता को बढ़ाने के लिए किया जाता है क्योंकि एकाग्रता और मानसिक सतर्कता तभी संभव है जब हमारे शरीर में अच्छी मात्रा में विटामिन और खनिज मौजूद हो। इतना ही नहीं मैक्सीरिच कैप्सूल हमारे तेंत्रिका तंत्र यानी की नर्वस सिस्टम को अच्छे से काम करने में भी मदद करता है।

इसके अलावा मैक्सिरिच कैप्सूल से मिलने वाले विटामिन और खनिज हमारे स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में भी मददगार होते है और मैक्सिरिच कैप्सूल हमारे शरीर में पूरे दिन इस्तेमाल की जाने वाली ऊर्जा की भी पूर्ति करते है और इसका इस्तेमाल महिला और पुरूष दोनों ही कर सकते है।

Advertisement

Table of Contents

मैक्सिरिच कैप्सूल कैसे काम करता है ? How Maxirich Capsule Work

तो जैसा कि आप अब समझ गए होंगे कि आखिर मैक्सिरिच कैप्सूल होता क्या है। तो आइए अब बात कर लेते है कि आखिर मैक्सिरिच कैप्सूल काम कैसे करता है। तो मैक्सिरिच कैप्सूल में लगभग 13 जरूरी विटामिन और खनिज पाए जाते है जो कि हमारे शरीर को ठीक ढ़ंग से काम करने के लिए बहुत ही जरूरी होते है।

Maxirich Capsule uses in hindi
Maxirich Capsule uses in hindi

मैक्सिरिच कैप्सूल में पाए जाने वाले घटक कौनसे है ?

  • Vitamin A
  • Vitamin B
  • Vitamin D
  • Vitamin E
  • Folic Acid और Vitamin B 12
  • Energy
  • Carbohydrate
  • Protein
  • Fat
  • Saturated Fatty Acids
  • Vitamin B1
  • Vitamin B2
  • Vitamin B6
  • Vitamin C
  • Vitamin D3
  • Nicotinamide
  • Pantothenate
  • Calcium
  • Phosphorus
  • Magnesium
  • Potassium
  • Manganese

मैक्सिरिच कैप्सूल के फायदे क्या होते है ? What is Maxirich Capsule Benefits

अब आप जान चुके होंगे कि आखिर मैक्सिरिच कैप्सूल (Maxirich Couple) में पाएं जाने वाले घटक क्या होते है तो आइए अब मैक्सिरिच कैप्सूल से मिलने वाले फायदों को जान लेते है। जो कि इस प्रकार है।

  • मानसिक सतर्कता में सुधार लाता है।
  • तनाव से निपटने की क्षमता में सुधार लाता है।
  • दैनिक ऊर्जा प्रदान करता है।
  • जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाता है।
  • प्रतिरक्षा में सुधार लाता है।

मैक्सिरिच कैप्सूल (Maxirich Capsule) के नुकसान क्या होते है ?

अगर मैक्सिरिच से होने वाले नुकसानों की बात करें तो भले ही मैक्सिरिच कैप्सूल (Maxirich Capsule) हेल्थ सप्लीमेंट है लेकिन इसके भी कुछ नुकसान है जिनका आपको सामना करना पड़ सकता है। जो कि इस प्रकार है।

  • चक्कर आना
  • दस्त
  • घबराहट
  • सिरदर्द
  • मतली
  • अत्यधिक प्यास
  • यकृत की विकार
  • एलर्जी
  • असामान्य हृदय गति

मैक्सिरिच कैप्सूल (Maxirich Capsule) की खुराक कितनी लेनी चाहिए ?

अगर बात करें मैक्सिरिच कैप्सूल की खुराक की तो आपको इसे डॉक्टर की सलाह लेकर ही इस्तेमाल में लाना चाहिए क्योंकि चाहे दवाई कैसी भी हो लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के उसका इस्तेमाल करना हमेशा नुकसानदायक ही होता है और डॉक्टर भी इस दवा की सलाह उम्र, वजन, जेंडर और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही बताता है।

इस दवाई को लेते हुए आपको एक और बात का खास ध्यान रखना चाहिए और वह यह कि खुराक के बताए जाने के बाद आपको रोजाना बिना भूले इस दवा का सेवन करना होता है। तभी इसके सही परिणाम आपको मिल सकते है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल ज्यादा लंबे समय तक भी नहीं करना चाहिए। वर्ना आपको कई गंभीर परिणाम भी भूगतने पड़ सकते है।
अगर इसकी खुराक की बात करें तो सामान्य तोर पर मैक्सिरिच कैप्सूल (Maxirich Capsule) की खुराक दिन में 1 से 2 बार ली जाने की सलाह दी जाती है लेकिन शरीर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए। इसलिए, डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस कैप्सूल का नियमित सेवन शुरू करें।

मैक्सिरिच कैप्सूल (Maxirich Capsule) लेते हुए इन बातों का रखे विशेष ध्यान ?

किन दवाओं के साथ मैक्सिरिच कैप्सूल को लेने से बचना चाहिए ?

  • Amlodipine
  • Aspirin
  • Antibiotics
  • Amiodorone
  • Arsenic

किन बीमारियों में मैक्सिरिच कैप्सूल को लेने से बचना चाहिए ?

  • सर्जरी के बाद
  • एलर्जी
  • अतिसंवेदनशीलता
  • रक्तस्राव
  • रक्त के थक्के

अगर आपको ऊपर बताई गई परेशानियों में से कोई भी समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही Maxirich Capsule का उपयोग करें।

क्सिरिच कैप्सूल (Maxirich Capsule) को लेकर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल ?

मैक्सिरिच कैप्सूल की कीमत क्या है ? What is Maxirich Capsule Price

अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह अलग-अलग प्रकार से मार्किट में उपलब्ध होती है और दवाई के प्रकार पर ही इसकी कीमत निर्धारित होती है। जैसे कि अगर आप Maxirich Multivitamins & Minerals Softgel ले रहे है तो यह आपको इसके 30 कैप्सूल लगभग 330 रूपए में मिलते है, जबकि अगर आप Maxirich Daily Vitamin Capsule को लेते है।

तो इसके 30 कैप्सूल आपको 280 रूपए में मिल जाते है। वहीं अगर आप Maxirich Tulsi Drop को खरीदते है तो आपको इसकी 30 ML करीब 195 रूपए में मिल जाती है। इसीलिए इसकी फिक्स रेट बता पाना ठोड़ा मुश्किल है।

क्या मैक्सिरिच कैप्सूल को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है ?

नहीं इसका लंबे समय तक इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए आपको मैक्सिरिच कैप्सूल का लंबे वक्त तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

क्या मैक्सिरिच कैप्सूल का इस्तेमाल सुरक्षित है ?

हां अगर आप इसे डॉक्टर की सलाह लेते हुए उपयोग में लाते है तो इसका इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित होता है।

क्या मैक्सिरिच कैप्सूल को बताई जाने वाली खुराक से ज्यादा लिया जा सकता है ?

आपको हमेशा मैक्सिरिच कैप्सूल को बताई जाने वाली खुराक के अनुसार ही लेना चाहिए। इससे ज्यादा इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

अगर गलती से एक्सपायर्ड मैक्सिरिच कैप्सूल (Expired Maxirich Capsule) को खा लिया जाए तो क्या करना चाहिए ?

वैसे तो आपको मैक्सिरिच कैप्सूल ही नहीं बल्कि हर एक दवा का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायर्ड डेट को चैक करना चाहिए लेकिन अगर आप गलती से एक्सपायर्ड मैक्सिरिच कैप्सूल का सेवन कर लेते है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। वर्ना यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

क्या मैक्सिरिच कैप्सूल को लेकर गाड़ी चलाई जा सकती है ?

इसका जवाब है हां क्योंकि मैक्सिरिच कैप्सूल से कभी भी नींद नहीं आती तो आप मैक्सिरिच कैप्सूल को लेकर गाड़ी भी चला सकते है और अपने अन्य कामों को भी कर सकते है।

क्या समस्या के ठीक होने पर बीच में मैक्सिरिच कैप्सूल का सेवन बंद कर सकते है ?

अगर आप किसी भी दवाई के कोर्स को इस्तेमाल करते है तो आपको कभी भी बताई गई समय सीमा से पहले उस दवाई का सेवन नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि भले ही आपको अभी सुधार दिख रहे हो लेकिन दवाई को छोड़ने से जल्द ही आपकी हालत पहले जैसी हो सकती है।

क्या शराब के ऊपर मैक्सिरिच कैप्सूल को लिया जा सकता है ?

अगर बात करें कि क्या शराब के ऊपर मैक्सिरिच कैप्सूल का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर नहीं तो इसका जवाब है नहीं और केवल मैक्सिरिच कैप्सूल ही नहीं बल्कि आप चाहे किसी भी दवा का सेवन करें। आपको शराब के साथ उस दवा का भूलकर भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

मैक्सिरिच कैप्सूल (Maxirich Capsule) को लेने से क्या नुकसान होते है ?

अगर आप मैक्सिरिच कैप्सूल का उपयोग कर रहे है तो आपको निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि चक्कर आना, दस्त, घबराहट, सिरदर्द, मतली, अत्यधिक प्यास, यकृत की विकार, एलर्जी और असामान्य हृदय गति की समस्या।

ये भी पढ़े – Berberis vulgaris uses in hindi | बर्बेरिस वल्गैरिस का उपयोग किस बीमारी में किया जाता है, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ?

ये भी पढ़े – M2 tone syrup uses in hindi महिलाओं में होती है कई तरह की बड़ी समस्याएं, M2 Tone Syrup से होगा सबका हल, यहां जानें

ये भी पढ़े – Saridon Tablet Uses In Hindi | सेरिडॉन टेबलेट से जुड़ी जानें ये खास बातें, इसके उपयोग, लाभ (Benefits), साइड इफेक्ट (Side Effects) और सावधानियां!

ये भी पढ़े – क्या है डेक्सोना टेबलेट, कब और किस तरह लेने चाहिए इसकी खुराक, पढ़ें पूरी जानकारी! Dexona Tablet uses in hindi

Disclaimer
जिस प्रकार से हमारी बीमारी अलग-अलग होती है उसी प्रकार से उनका इलाज भी अलग-अलग है। इसलिए हमारा प्रयास ये रहता है कि हम जिस भी दवाई की जानकारी आपको दें उसके फायदे और नुकसान भी आपके साथ साझा करें। लेकिन केवल पढ़ने मात्र से किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हम हमेशा आपसे यही बात कहते हैं कि जब भी आप किसी दवाई को इस्तेमाल में लाएं उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि हमारी सावधानी ही हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा सकती है।

शुभम सिंह
शुभम सिंह
शुभम सिंह शेखावत हिंदी कंटेंट राइटर है। वह कई टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करते है जैसे कि हेल्थ, एंटरटेनमेंट, वास्तु, एस्ट्रोलॉजी एवं राजनीति। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। वह कई समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम कर चुके है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles