Advertisement

असुर से लेकर पाताल लोक तक, आइए जानें OTT की दुनिया की सबसे रोमांचक वेब सीरीज

0
2308
Asur to Paatal Lok

वैसे तो Web Series लंबे समय से चलती आ रही हैं। लेकिन इनको पहचान तब मिली जब कोरोना महामारी के दौरान सभी सिनेमाल हॉल बंद थे और फिल्में भी OTT पर आने लगी। OTT की दुनिया ने बॉलीवुड को एक अलग ही पहचान दी है। OTT पर एक से बढ़कर एक सीरीज आती हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए लोगों के क्रेज को देखते हुए मेकर्स तरह-तरह के कंटेंट उपलब्ध करा रहे हैं। एक्शन, हॉरर, कॉमेडी और रोमांस हर तरह की फिल्में OTT पर आती हैं। यहां जानें उन सीरीज के बारे में जिन्हें दर्शको ने खूब पसंद किया।

असुर

साल 2020 में आई बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की स्टारर वेब सीरीज असुर क्राइम और सस्पेंस से भरपूर सीरीज है। इस सीरीज में अरशद वारसी के साथ बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयंका, रिद्धि डोगरा, गौरव चोपड़ा जैसे बड़े किरदारों ने काम किया है। मर्डर मिस्ट्री पर आधारित यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर मौजूद है।

BEGLOBAL

पाताल लोक

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी क्राइम थ्रिलर सीरीज पाताल लोक को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस सीरीज में दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी का जीवन दिखाया गया है, जिसमें वो एक केस की छानबीन करता है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

नवंबर स्टोरी

वेब सीरीज नवंबर स्टोरी तमिल में बनी सीरीज है। इसमें साउथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने काम किया है। इस सीरीज को हिंदी में भी डब करके रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी एक बेटी और उसके पिता जो अल्माइजर्स से पीड़ित है उनके जीवन पर आधारित है।

हॉस्टेजेस

यह भी एक क्रा वेब सीरीज है। हॉस्टेजेस वेब सीरीज में रोनित रॉय, दिव्या दत्ता, डिनो मोरिया, श्वेदा बसु प्रसाद, शिबानी दांडेकर और दिलीप ताहिल जैसे कालाकर हैं। इस वेब सीरीज में एक गैंग मशहूर सर्जन के परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बना लेता है और राज्य के मुख्यमंत्री को सर्जरी के दौरान मारने के लिए दबाव डालता है। यह सीरीज डिज्नी प्लस पर देख सकते हैं।

द ग्रेट इंडियन मर्डर

तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में प्रतीक गांधी और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के साथ दिग्गज कलाकार आशुतोष राणा भी खास भूमिका में हैं। इसे आर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here