नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली मोबाइल फोन कम्पनियां इन दिनों अपने एक से बढ़कर एक अपने फोन लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में अब सभी को सपराइज करते हुए Oppo ने भी चोरी-छिपे अपना नया OPPO A77s लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कम्पनी ने इस फोन को फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया है और बहुत जल्द ये आपको भारत में भी देखने को मिलने वाला है। माना जाना रहा है कि ये OPPO A77 का नया वजन फोन है। वैसे तो इस फोन को रिलीज करने की घोषणा कम्पनी ने पिछले महिने ही कर दी थी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से OPPO A77s की स्पेसिफिकेशन और भारतीय बजार में इसकी होनी वाली कीमत की जानकारी देगें।
* OPPO A77s की स्पेसिफिकेशन
OPPO के इस नए फोन में आपको IPS LCD पैनल के साथ में 6.56 inch की Full HD+ डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। Oppo A77s में 90Hz Refesh rate, 269 ppi pixel density और 600 nits brightness को सपोर्ट भी मिल रहा है। इस फोन की Waterdrop Notch स्क्रीन होने वाली है।
* OPPO A77s का कैमरा
OPPO A77s में आपको Rear Dual Camera Setup देखने को मिलेगा जिसमें मैन कैमरा 50MP और 2MP का मोनो लेंस के साथ एक LED Flash दी गई है। वहीं इस फोन के फ्रंट कैमरे में 8MP का कैमरा दिया गया है।
* OPPO A77s की बैटरी
OPPO A77s में आपको 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ में 5,000 mAh की बैटरी देखनो को मिल रही है। इस फोन में ColorOS 12.1 पर आधारित Android 12 OS दिया गया है।
* OPPO A77s के फिचर्स
कम्पनी ने अपने नए Oppo A77s में Side fingerprint Scanner दिया है। इसके अलावा इस फोन में आपको Connectivity के लिए Dual Sim, 4G Volte, Bluetooth 5.1, Wi-Fi, GPS, USB-C Port, 3.5mm Headphone Slot और एक Micro-SD Card की सुविधा दी जा रही है।
* OPPO A77s की कीमत
Oppo ने अपने इस नए फोन की कीमत थाईलैंड में THB 8,999 रखी है जो भारतीय रूपयो में 8,624 रुपये होती है। OPPO A77s में आपको दो कलर ऑपशन देखने को मिलेगें- सनसेट ऑरेंज और स्टाररी ब्लैक।
ये भी पढ़े – कम बजट में Oppo A17 हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ है इसमें 5000mah की दमदार बैटरी!
ये भी पढ़े –44W फास्ट चार्जिंग, 6000mAh बैटरी वाला 50MP कैमरा के साथ Vivo Y73t हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत!