मैने कहीं पढ़ा था, आँखे खुली हो तो पूरा जीवन ही विद्यालय है। यह एक छोटी सी बात मेरे दिल में घर कर गई। सीखने की कोई उम्र नहीं होती। इसी की मिसाल हैं बिजनौर के एक बुजुर्ग। जिन्होंने 67 साल की उम्र में दोबारा इंटर किया है। अब्दुल नकी नाम के इस व्यक्ति ने अपने सपनों को साकार करने के लिए किसी की एक न सुनी और 50 साल बाद 72 पर्सेंट नंबरों से फिर से इंटर पास किया। इनकी इस कामयाबी से इनकी 100 साल की मां सबसे ज्यादा खुश हैं। उन्हें हमेशा से ही पढ़ाई का शौक था।
50 साल पहले मोहम्मद नकी ने 1972 में आर्ट स्ट्रीम से इंटर किया था। लेकिन घर की दिक्कतों की वजह से वो आगे नहीं पढ़ सके। वह, घर का खर्च चलाने के लिए थोड़ा बहुत काम करने लगे। लेकिन, पढ़ाई कभी नुकसान नहीं जाती। आर्ट से इंटर पास करने के बाद उन्होंने उर्दू का एग्जाम क्लियर किया जो कि ग्रेजुएशन के बराबर माना जाता था। उसके बाद अपने गांव बस्ता में एक इंटर कॉलेज में क्लर्क के तौर पर काम करने लगे। लेकिन वहां सैलरी कम होन के कारण उन्होंने 10 साल बाद इस्तीफा दे दिया और नौ बीघा खेत खरीद कर उन पर फूलों की खेती शुरू कर दी। कुछ समय बाद उन्होंने आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े कानपुर में शनिवार रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 25 की मौत व 10 से अधिक घायल