8.1 C
Delhi
सोमवार, जनवरी 27, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई भीषण हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें करीब 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एक्सप्रेस वे पर मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के पास हुआ, बताया जा रहा है कि यहां एक बस ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बेकाबू बस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड पर एक कार से जाकर टकरा गई।

इस दौरान बस के स्पीड से टकराने के कारण कार और बस दोनों पलट गई। जिसकी वजह से कार में सवार चार लोग और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस भीषण हादसे में कुछ लोग घायल हो गए है।

इसके बाद घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस हादसे के बाद सुबह एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया था। जिस के बाद पुलिस ने एक्सप्रेस वे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया।

BEGLOBAL

पुलिस की माने तो, खाली बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। इस दौरान बस चालक को झपकी लग गई। इसकी वजह से बस बेकाबू हो गई और दूसरी साइड जाकर कार से टकराकर पलट गई। जिस वजह से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई है।

बताते चलें कि, इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम इस हादसे में मारे गए कार सवारों की पहचान में लग गई है। पुलिस का कहना है कि, कार सवार गाजियाबाद से आ रहे थे और फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL