नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली विवो कंपनी ने चुपचाप चीनी बाजार में अपना नया वॉइस सीरीज का Vivo Y76s (t1 वर्जन ) को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कंपनी ने Vivo Y76s फोन को बीते साल नवंबर में लॉन्च किया था वही अब इस फोन के नए वर्जन को कंपनी है रिलीज किया है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Vivo Y76s (t1 वर्जन) के सभी स्पेसिफिकेशंस फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
Vivo Y76s (t1 Version) के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
वीवो के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 6.58 इंच की WaterDrop Notch Display फुल एचडी प्लस में देखने को मिलती है। विवो Y76s (t1 version) में 2408 x 1080 Pixels, 60Hz Refresh Rate और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। Android 12 OS पर बेस्ड FunTouch OS UI का इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हैं।
Vivo Y76s (t1 Version) का कैमरा और बैटरी
Vivo Y76s (t1 Version) में आपको एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा रहा है। इस फोन में कैमरे के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है वहीं इसके सेल्फी कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। विवो के इस नए स्मार्टफोन में आपको 44 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ में 4100mAh दमदार बैटरी देखने को मिलती वाली है
Vivo Y76s (t1 Version) का बेहतरीन
वीवो के इस फोन में Dimensity 700 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में आपको, 12GB RAM और 256GB Internal Storage इसमें दिया गया है। आपको बता दें 55 ग्राम का यह फोन बीते साल के इसकी नवंबर के महीने में आए Vivo Y76s में Dimensity 810 का प्रोसेसर और इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज उपलब्ध कराया गया था।
Vivo Y76s (t1 version) की कीमत
यदि इस फोन की कीमत की बातें करके तो Vivo Y76s (t1 version) की कीमत 1,899 Yuan यानी भारतीय रुपयों में करीबन 21,771 रुपये बनते है। कलर पसंद करने के लिए कंपनी के इस फोन में आपको Star Diamond White, Galaxy White और Starry Night Black में आता है।
ये भी पढ़े Samsung ने भारत में लॉन्च किया कम बजट वाला दमदार स्मार्टफोन,…
ये भी पढ़े 44W फास्ट चार्जिंग, 6000mAh बैटरी वाला 50MP कैमरा के साथ Vivo…