अमेरिका और ब्राजील कोरोना मरीजों की संख्या में पहले दो पायदान पर हैं! लेकिन भारत में लगातार बेतहासा कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे हैं! इसी वजह से भारत में कोरोना मरीजों की गिनती अब दुनिया में तीसरे स्थान पर है! पिछले लगभग एक सप्ताह से प्रतिदिन 25000 नये मरीज सामने आ रहे हैं! वहीं अमेरिका में यह गिनती 50000 प्रतिदिन की है तो ब्राजील में 35000 के आसपास है!
भारत में सबसे अधिक फैलने की संभावना!
जनसंख्या के लिहाज से देखा जाये तो भारत चीन के बाद दूसरे नंबर पर है! यही कारण है कि भारत में कोरोना की बढ़ती स्पीड से सभी चिंतित हैं! यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब भारत विश्व में कोरोना मरीजों के मामले में प्रथम स्थान पर होगा!
अभी के आंकड़े ये हैं!
भारत
कुल मरीज – 700,724
स्वस्थ हुए – 425,568
कुल मौत – 19,714
एक्टिव – 255,442
विश्व
कुल मरीज – 11,586,780
स्वस्थ हुए – 6,553,127
कुल मौत – 537,372
एक्टिव – 4,496,281
आपको क्या करना है?
वर्तमान हालात को देखते हुए ये बेहद ज़रूरी है की आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें! शारीरिक दूरी से लेकर साफ सफाई तक का विशेष ध्यान रखें! बचेगा वही जो बदलाव को स्वीकारेगा!