18.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 22, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

नोएडा: गरीब बच्चों को दाखिला न देने के चलते 17 स्कूलों को शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली: नोएडा के गरीब बच्चों को स्कूलों में एडमिशन न देने के चलते शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने नोएडा और ग्रेनो के 17 स्कूलों को कल यानी मंगलवार को को नोटिस जारी किया है।

यूपी के नोएडा में शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब परिवार के छात्रों को प्रवेश देने में स्कूलों की ओर से आनाकानी की जा रही है जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गरीब परिवार के छात्रों को एडमिशन देने में आनाकानी के मामले में 17 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। स्कूलों को 18 अगस्त को बेसिक शिक्षा विभाग में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। जहां स्कूलों से पूछा जाएगा कि उन्होंने छात्रों को प्रवेश क्यों नहीं दिया। वहीं, विभाग अभी कई और स्कूलों को भी नोटिस भेजेगा।

BEGLOBAL

आपको बता दें, गरीब बच्चों का प्रवेश शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में कराया जाता है। विभाग तीन चरण की लॉटरी निकाल चुका है। पहले दो चरण में 3500 से अधिक बच्चों को विभिन्न निजी स्कूल आवंटित किए गए हैं, लेकिन अब तक इनमें से करीब 2000 बच्चों का दाखिला ही हो सका है और बाकि के 500 से अधिक बच्चों की तीसरी सूची जारी की गई है।
गरीब छात्रों के अभिभावक स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बच्चों को एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि कई स्कूल तो शिक्षा का अधिकार के तहत एडमिशन लेने के लिए पहुंचने वाले अभिभावक और छात्रों को गेट से ही लौटा देता है।
लगातार मिल रही ऐसी शियाकतों के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने स्पष्ट रुप से कहा है कि ‘जो स्कूल शिक्षा का अधिकार के तहत छात्रों को प्रवेश नहीं दे रहे है, उन्हें नोटिस जारी किया गया है और उनसे वार्ता की जाएगी। यदि वह प्रवेश नहीं देंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।‘

इन स्कूलों को जारी हुआ है नोटिस

  • जेवर स्थित हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी,
  • ग्रेनो वेस्ट स्थित फ्लोरेंस इंटरनेशनल,
  • नोएडा स्थित स्टेप बाई स्टेप,
  • सेक्टर डेल्टा तीन स्थित केवी वर्ल्ड,
  • सेक्टर ईटा वन स्थित लिटिल स्टार,
  • नॉलेज पार्क पांच स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,
  • ईकोटेक वन स्थित एचएल इंटरनेशनल स्कूल,
  • बरौला स्थित द एसडी विद्या स्कूल,
  • सेक्टर स्वर्णनगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल,
  • सेक्टर ईटा दो स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल
  • सेक्टर सिग्मा वन स्थित होली पब्लिक स्कूल,
  • सेक्टर-21 नोएडा स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल, छपरौली खादर स्थित शांति इंटरनेशनल पीजेएच स्कूल, सेक्टर-105 नोएडा स्थित फॉच्यरून वर्ल्ड स्कूल,
  • सेक्टर ओमेगा दो स्थित ग्रेटर वैली स्कूल,
  • सादोपुर की झाल स्थित ब्लू डायमंड पब्लिक स्कूल, सेक्टर-19 नोएडा स्थित मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL