भारत चीन मामला हर दिन नए मोड ले रहा है! 2 महीने से जारी गतिरोध को बातचीत से सुलझाने का दावा कर रही सरकार को अचानक हुई हिंसा की वजह से मुह की खानी पड़ी! भारत को भी अपने 20 वीर जवान खोने पड़े! उसके बाद से ही भारत और चीन के बीच बातचीत जारी थी! जिसके उपरान्त आज चीन ने भारत के 10 जवानों को रिहा किया है! ज़िसमे 2 मेजर एवं 8 सिपाही हैं!
हालांकि खबर ये भी है कि भारतीय सेना ने अपने उपस्थिती अकाउंट में इन जवानों के नाम दर्ज कर लिए थे! लेकिन सरकार के कहने पर यह सूचना मीडिया को नहीं दी गयी!
सवाल – भारत सरकार ने अभी तक ये रहस्य क्यूँ छिपाया कि भारत के सैनिकों को बंधक भी बनाया गया है?
अगर आपने अभी तक हमारा फेसबुक पेज लाइक नहीं किया है, कृपा अभी लाइक करें! अपने दोस्तों से भी करवायें और हमारा उत्साह बढ़ाते रहें!