13.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

10 हजार से भी कम कीमत में REDMI A1+ हुआ लॉन्च, कैमरा, बैटरी और स्पेसिफिकेशन में है लाजवाब

नई दिल्ली: कम कीमत में एक अच्छे फोन की तलाश तो सभी को होती है। कभी किसी काबजट ज्यादा होता हैं तो किसी का बजट कम परंतु आज मोबाइल फोन सभी के लिए जीवन का एक हिस्सा बन गया है। कम बजट में यदि आप भी एक अच्छे फोन की तलाश कर रहें है तो ये खबर आप ही के लिए है। आज भारतीय बाजार में 10,000 से भी कम कीमत में कई स्मार्टफोन्स आ गए है। Samsung, OPPO, Motorola और POCO ने भी अपने इसी कीमत में अपने फोन लॉन्च किए है लेकिन इन सब को एक बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च करके Redmi ने सभी स्मार्टफोन्स कम्पनियों को हिला कर रख दिया है।

REDMI A1+

Redmi ने अपने इस नए फोन की कीमत 10 हजार से भी कम रखी है, कीमत के हिसाब से इस फोन का लूक लगभग सभी को बेहद पसंद आ रहा है। REDMI ने अपने नए Redmi A1+ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसकी किमत 10 हजार भी कम है। इस फोन में कम्पनी ने कम कीमत में मंहगें मंहगें स्मार्टफोन्स के फिचर्स को हम सभी के बीच पेश किया है।

Table of Contents

BEGLOBAL

REDMI A1+ की Specifications

Redmi A1+ में आपको 6.52Inch की LCD Display  देखने को मिलती है, इसमें आपको 60Hz की रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक Brightness है। इसके साथ साथ इस फोन में आपको MediaTek HelioA22 System-on-chip के द्वारा संचालित होने वाला आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ में देखने को मिलेगा। आपको बता दें इस फोन में Android 12 का Operating System दिया गया है। दस हजार से भी कम कीमत में ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑपशन हो सकता है।

Redmi A1+: का Camera

कम्पनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में Dual Rear Camera का सेटअप दिया है जिसमें आपको Primary Sensor 8MP और 2MP का Depth sensor मिलेगा। वहीं इस फोन के Front Camera के लिए 5MP कैमरा दिया गया है। कम्पनी ने इस फोन को सबसे अलग करने के लिए दोनों ही कैमरों में पोट्रेट मोड दिया है।

REDMI A1+ की Battery

Redmi A1+ में कम्पनी ने बैटरी को लेकर भी खास ध्यान दिया है। इस फोन में आपको 10W की चार्जिंग के साथ में 5,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलने वाली है।

REDMI A1+ का Price

REDMI A1+ को तीन Colors में लॉन्च किया गाया है, Light Green, Light Blue और Classic Black। कम्पनी ने इस फोन को 2GB RAM और 32GB Storage जिसकी कीमत 7,499 और 3GB RAM और 32GB Storage जिसकी कीमत 8,499 रूपये रखी गई है। साथ ही इस फोन में आपको 512GB माइक्रोएसडी स्लॉट भी दिया गया है।

ये भी पढ़े कम बजट में Oppo A17 हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ है इसमें 5000mah की दमदार बैटरी!

ये भी पढ़े 44W फास्ट चार्जिंग, 6000mAh बैटरी वाला 50MP कैमरा के साथ Vivo Y73t हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत!

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL