नई दिल्ली: पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ज्यादातर सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। लोगों के हाथों से रोजगार छिन रहा है। बेरोजगारी की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। अलाम कुछ ऐसा है कि अकेले अगस्त महीने में 16 लाख लोग बेरोजगारी हो गए।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी( CMIE) की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में कार्यरत लोगों की संख्या 399.38 मिलियन से घटकर अगस्त में 397.78 मिलियन पर पहुंच गई।
देश में हाल ही में जीडीपी वृद्धि दर और बेहतर जीएसटी कलेक्शन के रिकॉर्ड आंकड़े आए। हालांकि इनके बीच ही अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़ने की चिंताजनक खबर भी आई है।
सीएमआईई के ताजा आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय बेरोजगारी दर अगस्त में 1.37% बढ़कर 8.32% हो गई। यह जुलाई में 6.95% थी।
अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर 1.5% के इजाफे के साथ 9.78% पर पहुंच गई। वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर 1.3% की वृद्धि के साथ 7.64% हो गई।
देश में कार्यरत लोगों की संख्या अगस्त में 39.77 करोड़ रही, जो जुलाई में 39.93 करोड़ थी। एक महीने में लगभग 16 लाख लोग बेरोजगार हो गए। इसमें सबसे बड़ी संख्या ग्रामीण इलाकों की रही। हालांकि इसके पीछे मुख्य वजह खरीफ के सीजन में कम बुवाई होना भी बताया जा रहा है।