Advertisement

सेहत के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता को भी हो सकता है प्रदूषण से नुकसान, यहां जानें

0
3259
beauty

शहरो में बढ़ते प्रदूषण के कारण कई समस्या होती है। फेफड़ों के रोगों के अलावा प्रदूषण के कारण चेहरे की रंगत भी कम होती है। साथ में समय से पहले बुढ़ापा, पिगमेंटेशन की समस्या भी होने लगती है। यहां हम आपको बताएंगे प्रदूषण से होने वाले नुकसान और चेहरे को बचाने के उपाय।

प्रदूषण के नुकसान

प्रदूषण के कारण त्वचा में रूखापन, लाल चकत्ते, मुहांसे और खुजली जैसी कई एलर्जी होती है, इससे बालों में रूसी आदि की समस्याएं भी होती है।

BEGLOBAL

प्रदूषण से चेहरे को बचाने के उपाय

घर में लगाएं औषधीय पौधे

औषधीय पौधों को घर में लगाने से वायु में विषैले तत्वों को हटाकर वायु को स्वच्छ रखा जा सकता है क्योंकि यह पौधे वातावरण में मौजूद हानिकारक गैसों को सोखकर घर के वातावरण को शुद्ध कर देते हैं।

क्लींजिंग क्रीम और जेल का इस्तेमाल

स्किन ड्राई होने पर क्लींजिंग क्रीम तथा जेल का प्रयोग करना चाहिए जबकि ऑयली स्किन में क्लीनिंग मिल्क या फेस वाश का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बालों के लिए टिप्‍स

नारियल तेल को गर्म करके इसे सिर पर लगा लीजिए। अब गर्म पानी में 1 टॉवल डुबोइए तथा टॉवल से गर्म पानी निचोड़ने के बाद टॉवल को सिर के चारों ओर पगड़ी की तरह बांध कर इसे पांच मिनट तक रहने दीजिए। इस प्रक्रिया से बालों और स्कैल्प पर ऑयल को सोखने में हेल्प मिलती है। इस ऑयल को पूरी रात सिर पर लगा रहने दें तथा सुबह ठंडे पानी से धो लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here